आप सरकार में सफाईकर्मियों को पहली तारीख को मिल जाती है सैलरी
15 साल तक होता रहा सफाई कर्मियों का शोषण
जी-20 की वजह से जारी नहीं किए गए मलेरिया और डेंगू के मामले
एमसीडी में सवालों का जवाब दे रहे थे सदन के नेता मुकेश गोयल
दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी में नेता सदन मुकेश गोयल ने सोमवार को सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार में सफाई कर्मचारियों को न केवल सम्मान मिला है बल्कि समय से वेतन भी मिल रहा है जबकि 15 साल सफाई कर्मचारियों का बा शोषण ही किया गया। उनका कहना था कि ये कर्मचारी हर वक्त हड़ताल पर ही बैठे रहते थे। मुकेश गोयल ने कहा कि 2010 के बाद सफाई कर्मचारी a, b, c या d ग्रेड के कर्मचारी हो गए पर उन्हें समय पर वेतन नहीं मिला। अब जब दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी सरकार बन चुकी है तो सफाई कर्मियों को पहली तारीख को वेतन मिल जाता है।
उन्होंने कहा कि उनके पास दवा है या फिर नहीं। इसका जवाब सीधे हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी खुद आकर दे देंगे। सदन में जानकारी दी गई कि एमसीडी के पास एन्टी लार्वा की 25,256 किलो ग्राम दवा है। उनका कहना था कि यह दवा इतनी है कि इसका इस्तेमाल इस साल भी हो सकता है और अगले साल भी। पानी वाली दवा के बारे में उन्होंने बताया कि यह दवा उनके पास 2837 किलोग्राम है। यह दवा भी पूरा सीजन निकाल देगी।
जी-20 के बारे में मुकेश गोयल ने कहा कि उनके संज्ञान में अधिकारियों ने लाया कि दिल्ली में G-20 होने जा रहा है। विदेशी मेहमानों को यह कहने का मौका ना मिले, डर ना हो मन में कि दिल्ली में डेंगू के कैसे बढ़ रहे हैं। दिल्ली की छवि खराब न हो। इसलिए आंकड़े जारी नहीं किये गए।
उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कुल 3013 मामले आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि साल 2022 में डेंगू के 4469 मामले दर्ज किए गए थे और 9 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि साल 2021 में डेंगू मरीजों की संख्या 9613 रही थी। 23 डेंगू पीड़ितों की मौत हो गई थी।
उनका कहना था कि जब मलेरिया और डेंगू के आंकड़े जारी नहीं किये गए तो उन्होंने इस मामले में अधिकारियों से पूछा। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि दिल्ली में G-20 की समिट होने जा रही थी और किसी विदेशी मेहमान के मन में डर न पैदा हो। इसलिए आँकड़े जारी नहीं किए गए। हमने कहा कि समिट सफल होनी चाहिए और दिल्ली की छवि खराब नहीं होनी चाहिए।