Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi NCR News : मोदीनगर पहुंच किसान सभा ने दिया आंदोलन को...

Delhi NCR News : मोदीनगर पहुंच किसान सभा ने दिया आंदोलन को समर्थन 

सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन में पहुंचे थे अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई के कार्यकर्ता 

 बबली गुर्जर के नेतृत्व में तहसील परिसर में शत्रु संपत्ति कानून के नाजायज इस्तेमाल के विरोध में 43 दिन से चल चल रहा है धरना प्रदर्शन 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नोएडा/गाज़ियाबाद। अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर इकाई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मोदीनगर में बबली गुर्जर के नेतृत्व में तहसील परिसर में शत्रु संपत्ति कानून के नाजायज इस्तेमाल के विरोध में पिछले 43 दिन से चल रहे रात दिन के धरने प्रदर्शन को अपना जोरदार समर्थन दिया। 

मोदीनगर तहसील में सीकरी खुर्द गांव की 1800 बीघा जमीन पर 25000 से अधिक बने मकानों को सरकार ने शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है जिस कारण बेवजह नाजायज रूप से हजारों लोगों का मालिकाना सरकार में निहित हो गया है । इसके विरोध में हजारों की तादाद में प्रभावित परिवार मोदीनगर तहसील परिसर में पिछले 43 दिन से रात दिन का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं धरने प्रदर्शन का नेतृत्व बबली गुर्जर राहुल गुर्जर कर रहे हैं । 

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा के नेतृत्व में किसान सभा के नेता जगबीर नंबरदार गवरी मुखिया अजब सिंह नेताजी सुरेश यादव सतीश यादव सुरेंद्र यादव विजय यादव निशांत रावल केशव रावल अजय पाल भाटी सुशील सुनपुरा इंद्रजीत भाटी मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी शिशांत भाटी बबलू गुर्जर अशोक आर्य निरंकार प्रधान महेश प्रजापति सुरेंद्र पंडित जी फिरे नागर गजेंद्र बसोया सहित सैकड़ो लोग जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मोदीनगर तहसील परिसर में पहुंचे धरने प्रदर्शन में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वीर सिंह नागर ने कहा कि सरकार हद दर्जे की निरंकुशता कर रही है । 

हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी लोगों के नाम खतौनी में नहीं चढ़ाया गए हैं लोगों में नाराजगी स्वाभाविक है धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि आपकी लड़ाई वाजिब है गौतम बुद्ध नगर के किसान आपके साथ हैं जब भी आपको आवश्यकता हो बड़ी संख्या में समर्थन देने को तैयार हैं जगबीर नंबरदार ने कहा कि बबली भाई आप न्याय की बेहतरीन लड़ाई लड़ रहे हो पूरी किसान सभा आपके साथ खड़ी है गबरी मुखिया ने कहा लड़ाई आर पार की है जीतकर ही दम लिया जाएगा अजब सिंह नेताजी ने कहा पक्का मोर्चा लगाकर ही लड़ाई जीती जा सकती है और बबली गुर्जर ने यह बात साबित कर दी है कि वह एक कदम भी पीछे नहीं हटाएंगे जीत कर ही लड़ाई खत्म होगी। बबली गुर्जर ने किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के साथियों का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments