Friday, December 27, 2024
spot_img
Homeअन्यE-Bus Service : दिल्ली ई-बस सेवा का हरियाणा के झज्जर तक होगा...

E-Bus Service : दिल्ली ई-बस सेवा का हरियाणा के झज्जर तक होगा विस्तार, कैलाश गहलोत ने गांव के प्रधानों को दिया भरोसा

Kailash Gehlot News: झज्जर के ग्राम प्रधानों व सरपंचों ने दिल्ली की ई-बस सेवाओं का विस्तार हरियाणा के झज्जर बस स्टैंड तक करने की अपील दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से की

Delhi News: दिल्ली इलेक्ट्रिक बस सेवाओं (Delhi E-Bus Service) को लेकर अहम खबर सामने आई है। खबर यह है कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा संचालित ई-बसों (Delhi Electric Vehicle) का दायरा बढ़ाया जाएगा। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने यह फैसला उस समय लिया जब  हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) जिले के कई गांवों के सरपंचों और प्रधानों ने उनसे मुलाकात की। झज्जर के कई गांवों के प्रधानों ने परिवहन मंत्री से मुलाकात दिल्ली सचिवालय में हुई। झज्जर जिले के प्रधानों ने अत्याधुनिक ई-बस सेवाओं का विस्तार हरियाणा के झज्जर बस स्टैंड तक करने की अपील कैलाश गहलोत से की। 

दिल्ली सचिवालय में मुलाकात के दौरान ग्राम प्रधानों ने कहा कि झज्जर जिले के निवासी भी केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण-अनुकूल और विश्वस्तरीय ई-बस सेवाओं से लाभान्वित होना चाहते हैं। ग्राम प्रधानों से बैठक के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली सचिवालय स्थित मेरे कार्यालय में हरियाणा के झज्जर जिले के अलग-अलग गांव के सरपंचों और प्रधानों ने मुझसे मुलाकात की। उन्होंने आग्रह किया कि दिल्ली की विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-बसों की सेवाओं का विस्तार हरियाणा के झज्जर बस स्टैंड तक किया जाए. ताकि हरियाणा के लोग भी दिल्ली की ईवी क्रांति से लाभान्वित हो सकें। 

प्रधानों की मांग पर गंभीरता से विचार करेगी सरकार

ग्राम प्रधानों की इस अपील के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी। परिवहन मंत्री से मुलाकात करने वालों में आम आदमी पार्टी-हरियाणा के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, सुनील गुलिया खाप प्रधान 84, दरियापुर के पवन-सरपंच, जहांगीरपुर के सुखदेव-सरपंच, खीरी के रामवीर-सरपंच, माजरी के धर्मवीर-सरपंच सहित कई सरपंच और प्रधान शामिल थे। 

जनवरी में हुई थी नजफगढ़ से बस सेवा की शुरुआत

बता दें कि इस साल की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के नजफगढ़ टर्मिनल से हरियाणा के एम्स-झज्जर (बाडसा गांव) के बीच दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवाओं का विस्तार किया था। यह सेवाएं दिल्ली और हरियाणा के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले रोगियों और एम्स कर्मचारियों सहित हजारों यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हुई हैं। बसें वर्तमान में दौराला सीमा के माध्यम से नजफगढ़ टर्मिनल और एम्स झज्जर के बीच चलती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments