Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeअन्यGreater Noida : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने...

Greater Noida : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धरनास्थल पर पहुंच किसान आंदोलन को दिया समर्थन 

ग्रेनो प्राधिकरण पर किसान सभा के बैनर तले 120 वें दिन भी धरना रहा जारी, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

12 सितम्बर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान घायल हुए कई नेता 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 
ग्रेटर नोएडा।
बुधवार किसान सभा के धरने का 120 वां दिन था. धरने की अध्यक्षता जोगेंद्री देवी ने की। धरने को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आकर अपना समर्थन दिया। उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, वीर सिंह यादव, डॉ. महेंद्र नागर, सुनील चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन को समर्थन दिया। 

किसान सभा के 12 सितंबर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए। किसान सभा के नेता मोहित नागर के पैर में फ्रैक्चर आ गया है। साथ ही प्रशांत भाटी डॉक्टर रुपेश वर्मा समेत कई लोग घायल हो गए। आंदोलन के मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई थी। 

प्राधिकरण में आज सुनील फौजी और डॉक्टर रुपेश वर्मा को मीटिंग मिनट बनवानी थी परंतु संबंधित अफसर की अनुपलब्धता के कारण के मीटिंग मिनट नहीं बन पाई लिहाजा धरना अभी जारी रहेगा। जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना ऐतिहासिक है धरने के मुद्दों पर प्राधिकरण ने सहमति जाहिर की है मीटिंग मिनट समय सीमा के साथ जारी होनी है। जिला एक्शन कमेटी में रखकर अनुमोदन कराकर किसानों की बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा।  समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर भाटी ने  संबोधित करते हुए समर्थन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदन से सड़क तक धरने के साथ है। 

जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून को लागू करने की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे आज धरने का संचालन अजी पाल भाटी ने किया।  धरने को विशेष भाटी बुद्ध पाल यादव गवरी मुखिया सुरेश यादव राजीव नागर सुशील निरंकार प्रधान पप्पू प्रधान तेजपाल रावल निशांत रावल सचिन भाटी अभय भाटी नागर बाबा संतराम राम सिंह नागर नरेश नागर विजयपाल नागर शेर सिंह पहलवान डॉक्टर जगदीश शेखर प्रजापति गंगेश्वर दत्त शर्मा ओमवीर नागर संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments