हजारों की संख्या में 12 सितंबर को प्राधिकरण पर पहुंचने का आह्वान
किसानों के मुद्दे जायज, हक़ की लड़ाई में रहूंगा साथ : अतुल प्रधान
दिल्ली दर्पण ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के बैनर तले चल रहे किसान आंदोलन के तहत 12 सितंबर के प्राधिकरण पर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव रोजा याकूबपुर, पतवारी, सैनी, सुनपुरा, खेड़ी भनौता खोदना खुर्द जुनपत, घोड़ी, मायचा, रामपुर, खानपुर, घंघोला में तूफानी दौरा किया गया।
इस अभियान में सरधना विधायक अतुल प्रधान और किसान सभा की जिला एक्शन कमेटी के संयोजक वीर सिंह नागर, डॉक्टर रुपेश वर्मा, जगबीर नंबरदार गवरी, मुखिया सतीश यादव मोनू मुखिया सुशांत भाटी सुरेश यादव मुकेश खेड़ी मटोल खेड़ी अरुण भनोता मोहित भाटी जुनपत अजी पाल भाटी रामपुर निशांत रावल घोड़ी अरुण सत्येंद्र इंद्रजीत ब्रह्मपाल बबली गुर्जर टीकम महेश नितिन प्रधान रणवीर मास्टर जी धनीराम भाटी शामिल रहे।
प्रचार अभियान के दौरान विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि आपका मुद्दे वाजिब हैं आपके आंदोलन के पूरी तरह साथ हूं जीतने तक साथ रहूंगा आपके डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम में प्राधिकरण पर सबसे पहले ताला डालने का काम मैं करूंगा किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि लंबे अरसे से किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्राधिकरण पर बैठे हैं. किसानों को पूरे 115 दिन हो गए हैं ।
नए सीईओ को भी काफी समय हो गया है इसके बावजूद भी समस्याओं पर कोई ठोस नतीजा नहीं आए हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए किसान सभा ने फैसला किया है की डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के तहत 12 तारीख को प्राधिकरण को बंद किया जाएगा किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने ऐलान किया की लड़ाई आर पार की है जब तक समस्याएं हल नहीं होती तब तक आंदोलन चलता रहेगा।