आज की घटना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से है यह घटना रविवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट की है। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी स्थित घंटाघर इलाके के एक घर में एलपीजी सिलिंडर में ब्लास्ट होने की वजह से भीषण आग लग गई। सुचना मिलते ही आग पर नियंत्रण पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां भेजी गई। आग टावर की दूसरी मंजिल में लगी थी और देखते ही देखते यह आग फैलती चली गई।इस दौरान मकान में फंसे हुए 16 लोंगो का रेस्क्यू कर सकुशल उन्हें बचाया गया।
दिल्ली दर्पण बयूरो, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी स्थित घंटाघर इलाके में रविवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर एलपीजी सिलिंडर में ब्लास्ट होने की वजह से हरफूल सिंह टावर की दूसरी मंजिल में भीषण आग लग गई।
हादसे में चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्डिंग में धुंआ फैलने की वजह से 16 लोग बेहोश हो गए, जिन्हें दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला।
दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
बरहाल, दमकल की 10 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की सुबह करीब 7:40 बजे सब्जी मंडी स्थित घंटाघर के नजदीक 16/51 हरफूल सिंह टावर की दूसरी मंजिल में आग लग गई।
मकान में फंसे 16 लोगों को बाहर निकाला गया
टावर में आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एलपीजी सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के कारण लगी थी। घटना की सूचना फ़ौरन दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दे दी गयी। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
हादसे के वक़्त घर में चार लोग मौज़ूद थे जो मामूली रूप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए पास के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया। जबकि बिल्डिंग के बाकि घरों में रह रहे अन्य लोग वहाँ फैले धुएँ के कारण दम घुटने की वजह से अचेतन अवस्था में पहुंच गए, जिन्हें दमकल कर्मियों ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
धुएं के कारण दम घुटने से तीन पुरुष, सात महिलाये और 6 बच्चों सहित 16 लोगों को दमकल कर्मचारियों ने सकुशल बाहर निकला, फ़िलहाल सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह के वक़्त की है, अगर दमकल की गाड़ियां समय रहते नहीं पहुंचती तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
दमकल कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से ताल गया। वो तो वक़्त सुबह का था इसलिए ज्यादा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, यदि घटना दिन के वक़्त हुई होती जब लोगो की आवाजाही शुरू हो जाती है तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था, चुकी, समय सुबह का था इलाके में
चहल-पहल ज्यादा नहीं थी और दुकान भी बंद थी। सब्जी मंडी इलाका काफी व्यस्त और तंग इलाका है, जहां पर आम लोगों की ज्यादा चहल पहल दिन के समय होती है।
Published by: प्रिया गोयल