Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeअन्यNoida News : हरौला मंडी को उजाड़ने के खिलाफ वेंडर्स का प्रदर्शन,...

Noida News : हरौला मंडी को उजाड़ने के खिलाफ वेंडर्स का प्रदर्शन, 20 अक्टूबर को  प्राधिकरण का करेंगे घेराव  

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नोएडा ।  प्राधिकरण द्वारा कल हरौला मंडी सेक्टर- 4, नोएडा को बुरी तरह तहस-नहस कर वेंडर्स का सामान व ठेली जबरन उठाकर ले जाने तथा वेंडर्स के साथ बदतमीजी करने के खिलाफ वेंडर्स ने आज हरौला मंडी सेक्टर- 4, नोएडा पर विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हरौला मंडी सेक्टर- 4 नोएडा के वेंडर्स को व्यवस्थित करने के लिए दर्जनों ज्ञापन प्राधिकरण को दिए गए हैं लेकिन आज तक प्राधिकरण द्वारा हरौला मंडी के वेंडर्स को व्यवस्थित नहीं किया उल्टे आए दिन मंडी को उजाड़ने की कार्रवाई की जा रही है कल भी नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण दस्ता ने बुलडोजर लेकर मंडी में बुरी तरह दुकानदारों का समान तोड़ा/ नष्ट किया गया और समान व ठेली को उठाकर ले गए वेंडर्स के साथ गाली गलौज मारपीट तक की गई जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा किया। साथ ही वेंडर्स ने घोषणा की शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 6 पर प्रदर्शन करने की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments