साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों ने बिसरख थानाध्यक्ष से मिलकर की दबंग की शिकायत
दिल्ली दर्पण ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। बिसरख सुपरटेक ईको विलेज सोसायटी गेट नंबर- 3, पर मंगलवार व शनिवार शाम के वक्त लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों के साथ बिसरख गांव के दबंग व्यक्ति अवधेश कुमार भाटी पुत्र श्री सेलक राम भाटी व भरत भाटी, जितेंद्र भाटी पुत्र श्री फिरे सिंह भाटी द्वारा गाली गलौज, धक्का मुक्की मारपीट व अवैध उगाई देने से मना करने पर रोजगार करने से रोकने, जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ 17 अक्टूबर 2023 को बिसरख थाने में दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू जिला सचिव राम स्वारथ के नेतृत्व में दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिसरख थानाध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में 17 अक्टूबर 2023 को दिए गए प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए दबंग व्यक्ति अवधेश कुमार भाटी व भरत भाटी, के आतंक से मुक्ति दिलाते हुए उनके द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाकर वेंडर्स को सुरक्षित तरीके से रोजगार करने देने की मांग की गई है।
जानकारी देते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया की थानाध्यक्ष महोदय ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया, लेकिन उन्होंने बाजार को लगने देने से यह कहकर कि जब तक मुझे ऊपर से लिखित आदेश नहीं मिलेंगे तब तक हम बाजार को नहीं लगने देंगे जिस पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि स्थानीय दबंगों के दबाव में वेंडर्स को रोजगार करने से रोकना गलत है नियम कानून का उल्लंघन है और उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।