नई दिल्ली, 14 जून 2024। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने बार फिर से आपातकाल में बेहतरीन काम का उदाहरण प्रस्तुत किया है। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने न सिर्फ मुसीबत में फंसे यात्री की मदद की बल्कि उनकी जान भी बचाई। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने बताया कि पश्चिम बंगाल से 45 वर्ष के एक यात्री गोलोक पाल को बूढ़ा मध्यमहेश्वर ट्रैक पर गंभीर चोटे आईं।
वह एक पहाड़ी से नीचे गिर गए थे और अब सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर द्वारा उनको बचाया गया। उनके दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर हुए हैं और सिक्स सिग्मा के मध्यमहेश्वर मंदिर मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार दिया गया है। अब वह हिलने-डुलने में भी सक्षम नहीं है। उसके बाद मरीज को आर्यन हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू प्रक्रिया में रखा गया है और इस मरीज को एम्स ऋषिकेश में छोड़ा गया। आपको बता दें कि सिक्स सिग्मा ने हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के लिए एम्स ऋषिकेश के साथ समझौता किया है।