Tuesday, October 22, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRखुशखबरी, दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, तेज आंधी...

खुशखबरी, दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, तेज आंधी तूफान के साथ हो सकती है हल्की बारिश

नई दिल्ली, 19 जून 2024। मौसम विभाग ने दिल्ली वासियों को खुशखबरी दी है। दिल्ली समेत एनसीआर में बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया था कि दिल्ली समेत एनसीआर में बुधवार को बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार देर शाम मौसम ने करवट ली और दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार रात तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। आज दोपहर से ही दिल्ली के आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं रात होते-होते दिल्ली और एनसीआर में हल्की तीव्रता वाली धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे लंबे समय से चल रही गर्मी के बाद तापमान में गिरावट आई है।
राजधानी दिल्ली समेत कई देश के कई राज्यों में तापमान लगातार नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। मौसम विभाग ने बताया था कि हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 21 से लेकर 23 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी। पर अब दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। आंधी बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल भी राजधानी में बारिश की संभावना जताई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments