नई दिल्ली, 27 जून 2024। दिल्ली में पानी के मुद्दे पर फिर से सियासी संग्राम छिड़ गया है। एमसीडी सदन की बैठक में भाजपा पार्षदों ने जल संकट और लीकेज को लेकर किया जमकर हंगामा किया। दिल्ली नगर निगम यानी सदन की बैठक गुरुवार को भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। सदन में 15 मिनट की कार्यवाही नहीं चल सकी। आप सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए एमसीडी के अंदर सदन में बीजेपी पार्षदों ने मटका लेकर प्रदर्शन किया। सदन में हंगामें के बाद एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
भाजपा पार्षदों ने जल संकट और लीकेज को लेकर जमकर हंगामा किया।
एमसीडी के अंदर और बाहर बीजेपी ने प्रदर्शन किया।
बीजेपी एमसीडी के बाहर भी पानी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है। आपको बता दे कि पिछले करीब दो हफ्तों से दिल्ली में पानी को लेकर बीजेपी और आम पार्टी के बीच जबरदस्त सियासी जंग छिड़ी हुई है। जैसे ही आज एमसीडी की बैठक शुरू हुई तो बीजेपी पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद एमसीडी बैठक में हंगामा हो गया और बाद में सदन की बैठक स्थगित करनी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पार्षद हाथों में बर्तन, मटके और तख्तियां लेकर सदन में पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
जल संकट पर एमसीडी का सदन हुआ ठप्प, बीजेपी ने सदन से सड़क तक किया हंगामा
RELATED ARTICLES