दिल्ली दर्पण
नई दिल्ली, 28 जुलाई 2024। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो छात्रा और एक छात्र है। इस हादसे पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जांच में सामने आया है की बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे और स्टूडेंट वहीं फंस गए।
दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी और जांच की बात कही। उन्होंने लिखा दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 की मौत, स्थानीय लोगों ने कहा बचाई जा सकती थी जान
RELATED ARTICLES