– डेयरी खाली करने के लिए 5 दिन का समय
– लोगों ने पशुओ के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को नकारा
भलस्वा डेयरी के बाद अब शाहबाद डेयरी को कोर्ट ने खाली करने का नोटिस जारी किया है। नोटिस में 5 दिनों का समय डेयरी खाली करने के लिए दिया गया है, जिसके पश्चात परिसर खाली न होने पर एमसीडी अपनी कार्यवाही करेगी और उन घरों को ढहा देगी।
अब लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा होने के साथ-साथ अपना घरो को खोने का डर बैठ गया है। कोर्ट के अनुसार इस डेयरी में पशुओं के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता। उन्हें उचित ढंग से नहीं रखा जाता, परंतु शाहबाद डेयरी के लोगों ने इस बात को पूर्ण रूप से नकारा है। उन्होंने बताया की कोई पशु आवारा नहीं घूमते। उन्होंने कहा कि यदि कोई गाय बाहर घूमती है तो यह काम एमसीडी का है कि उसे उठाकर ले जाए।
लोगों में डर बरकरार है लेकिन वे इस नोटिस के खिलाफ मिलकर उचित कदम लेने के लिए भी तत्पर है। वे कोर्ट में अपना पक्ष रखने के बाद सरकार से उचित फैसला की उम्मीद रखते हैं।
ReplyForwardAdd reaction |