Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEभलस्वा डेयरी के लोगों पर सरकारी मार, 3 दिन में घर खाली...

भलस्वा डेयरी के लोगों पर सरकारी मार, 3 दिन में घर खाली करने का फरमान

दिल्ली दर्पण

नई दिल्ली, 8 अगस्त 2024 

भलस्वा डेयरी के लोगों को बेघर करने के लिए एमसीडी तत्पर है। आज सुबह भलस्वा डेरी में पुलिस और एमसीडी के अधिकारी पहुंच गए, उन्होंने तीन दिन में घर खाली करने का नोटिस हर घर के बाहर लगा दिया है। 

भलस्वा डेयरी खाली करने के लिए हाई कोर्ट की ओर से आए आदेश पर आज गुरुवार को हर घर पर एमसीडी के अधिकारियों ने नोटिस लगा दिए हैं,नोटिस में तीन दिनों में डेयरी खाली करने के आदेश है अन्यथा एमडी वहां के लोगों पर कार्यवाही करेगा ।बता दें कि आज सुबह से ही एमसीडी के अधिकारी और पुलिस कर्मचारी डेरी में तैनात हैं।

डेयरी के लोग अपने घरों से बाहर बैठे हैं, उनकी आंखों में अपने घर को खोने के डर के साथ-साथ सरकार के प्रति निराशा झलक रही है। लोग इसे सरासर अन्याय बता रहे हैं ,उनका कहना है कि सरकार उन्हें बेघर करके उन्हें सड़क पर रहने को मजबूर कर रही है।

ReplyForwardAdd reaction
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments