हाइलाइट्स
पार्क के उद्घाटन पर पहुंचे दिल्ली के उपराज्यपाल और स्थानीय सांसद
झुग्गीवासियों के लिए फ्लैट्स का भी किया दौरा
दिल्ली दर्पण टीवी,नयी दिल्ली
अशोक विहार को डीडीए ने वैष्णवी पार्क का एक सुनहरा तोहफा दिया है। ये पार्क इतनी खूबसूरती से बनाया गया की इसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता की ये जगह पहले कूड़े करकट और मलबे से भरी रहती थी। इस पार्क के उद्घटान पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना के साथ साथ,स्थानीय सांसद प्रवीण खंडेलवाल,अशोक विहार निगम पार्षद और बीजेपी नेता सहित और लोग भी उयस्थित रहे। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने बताया की इस पार्क का नाम वैष्णवी रखा गया है जो तुलसी का दूसरा नाम है। वही उन्होंने कहा कि इस पार्क निर्माण की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी जिसका आज उद्घाटन है और इस पार्क के निर्माण में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपया खर्च हुए है।
इस पार्क के उद्घाटन के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना जहाँ झुग्गी वहीं मकान के तहत मिलने वाले फ्लैट्स का भी उपराज्यपाल विनय सक्सेना और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दौरा किया।हाल ही में जेलरबाग में बने इन फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूरा हुआ है जिसके बाद अब इन फ्लैट्स को झुग्गीवालों को देने की तैयारी है। कहा जा रहा है की इन फ्लैटों की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद झुग्गी वालों को अपने हाथों से देंगे।पार्क के रूप में फेज-2 को शानदार तोहफा मिला है तो वहीं झुग्गीवासियों को भी जहाँ झुग्गी वहां मकान योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट भी पूरी तरह तैयार है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले है इसी बीच लोगो के लिए ये पार्क और झुग्गीवालों के लिए फ्लैट काफी लाभदायक हो सकते है।