हाइलाइट्स –
लॉरेंस और गोल्डी बरार की गैंग से था संबंध
एक को पहले ही मिल चुकी थी बैल ,अब दूसरा भी जेल से बाहर
दिल्ली दर्पण टीवी , सिया शर्मा : पंजाब के पूर्व विधायक और शराब के व्यापारी दीप मल्होत्रा के घर के बाहर हुई अज्ञात फायरिंग मामले में कैद अपराधी आकाश उर्फ़ कासा को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक साल बाद जमानत दे दी है। पंजाबी बाघ पश्चिम की अज्ञात फायरिंग के मामले में अपराधी आकाश 15 दिसंबर 2023 से पुलिस की हिरासत में था।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल पिछले साल 3 दिसंबर 2023 को पंजाब के पूर्व विधायक और शराब के व्यापारी दीप मल्होत्रा के घर के बाहर 2 लड़को ने फायरिंग की थी हलाकि उसमे कोई घायल नहीं हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ़्तार किया था। जिनमे से एक अपराधी आकाश उर्फ़ कासा को बेल दे दी गयी है। जबकि एक अपराधी वंश गोला को इस मामले में पहले ही 5 अगस्त 2024 बेल दे दी गयी हैं। आकाश ने पूछताछ के दौरान बताया था की वे गोगी गैंग और लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग से सम्बद्ध रखते है। वही पूछताछ के दौरान दीप मल्होत्रा ने गोल्डी बरार से मिलने वाली धमकियों के बारे में भी पुलिस सूचना दी थी।
दीप मल्होत्रा फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक है। दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा पिछले साल 2023 में शराब घोटाले के केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार भी किये गए थे।