Highlights :
शौचालय के भी लगाई गई थी देवी देवताओं की मूर्तियां
लोगो की आस्था को पहुंची ठेस
दिल्ली दर्पण , सिया शर्मा
अशोक विहार फेज 2 के पॉकेट हिल इलाके में भगवान की तस्वीरों के आगे फेल रही गंदगी पर स्थानीय लोगो में गुस्सा और डीडीए के प्रति आक्रोश हैं।इस आक्रोश के चलते लोगो ने डीडीए के द्वारा लगाई इन तस्वीरों को वहाँ से हटा दिया है। और कहा है की ये भगवान की तस्वीरों का इस्तेमाल करके सफाई का ये तरीका गलत है। सवाई रखने के लिए उन्होंने डीडीए से उचित व्यवस्था की मांग करते हुए कैमरा और सिक्योरिटी गार्ड रखने को कहा है।
क्या है पूरा मामला ?
डीडीए ने दीवारों पर खुले में टॉयलेट करने से रोकने के लिए अशोक विहार फेज 2 के पॉकेट हिल इलाके में दीवारों पर भगवान की तस्वीरें लगा दी। उन्हें उम्मीद थी की आस्था का सम्मान करते हुए लोग इस स्थान पर गंदगी नहीं फैलाएंगे।लेकिन नज़ारा उल्टा था, लोग उन तस्वीरों के सामने भी टॉयलेट करने लगे , वही साथ साथ उनके आगे झूठा खाना और गंदगी भी फ़ैली रहती है । जिससे लोगो के धार्मिक विश्वास को ठेश पहुंची और वे इसके विरोध में आ गए। लोगो ने इक्कठा होकर सड़क पर लगी देवी देवताओ की तस्वीरों को हटा दिया।
देश में सफाई और स्वच्छता जरूरी है लेकिन लोगो की भावनाओं का सम्मान भी उतना ही जरूरी है। ये घटना साफ़ साफ़ दर्शाती है की लोगो के आस्था प्रतीकों का दुरूपयोग न केवल असफ़ल हुआ है बल्कि इससे लोगो में असंतोष की भावना भी उभरी है।