दिल्ली दर्पण टीवी ,नयी दिल्ली
बाहरी दिल्ली में आज 2 किशोरों की आत्महत्या का मामला सामने आया है। आनंदपुर धाम में 11 वी कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र ने अपने स्कूल की अध्यापिका से तंग आकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला जिसमे उसने अपनी अध्यापिका के लिए लिखा था की ये दिन आपके लिए बहुत अच्छा होगा क्युकी में आपकी बड़ी टेंशन हमेशा के लिए ख़तम कर रहा हू।
जो स्कूल और अध्यापक बच्चों को जीवन जीने का सलीका सिखाते है, वही उनकी मौत का कारन बन्न गए। जब पीड़ित परिवार से बात की गयी तोह मृत की छोटी बहिन ने भी अध्यापिका पर प्रश्न खड़ा कर दिया। ऐसा ही एक मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र में भी सामने आया है जहा एक 16 वर्षीय किशोर जो 11 वी कक्षा में ही पढता था, उसने भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता करने की कोशिश में जुटी है।
ऐसे और भी कई मामले है जहा किशोर आत्महत्या कर रहे है। जिस उम्र में बच्चों को खाने कमाने तक की टेंशन नहीं होती ऐसी उम्र में बच्चे आत्महत्या कर रहे है। ये अभिभावकों ये लिए आगाह होने का समय है की उनका बच्चा क्या कर रहा है और वह किसी तनाव से घ्रस्त तो नहीं है।