वन नेशन , वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मोदी की कैबिनेट बैठक ने आज मंजूरी दे दी है . इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में एक बार चुनाव करवाने का रास्ता और भी आसान हो जाएगा .
अभी हाल ही में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पुरे होने के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिस दौरान अमित शाह ने यह कहा था कि , ‘वन नेशन , वन इलेक्शन ‘ इसी कार्यकाल में लागू किया जाएगा .
आपको बता दे कि ‘एक देश, एक चुनाव’ के बारे में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी लिखा था .और अभी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर भी नरेंद्र मोदी ने इसका ज़िक्र करते हुए कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है. इस कार्यकाल में एक देश एक चुनाव होगा.