इंद्रप्रस्थ कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन जारी
नई दिल्ली। दिल्ली में छात्र की आत्महत्या मामले में इंद्रप्रस्थ कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। बीते रविवार की शाम गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में एमबीए फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने अपने माता-पिता को एक मैसेज भेजा और माफ़ी मांगते हुए हॉस्टल के वॉर्डर्न पर आरोप लगाए थे।
जिसके बाद से सभी छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे है।
मालूम हो कि एमबीए के फर्स्ट ईयर के इस स्टूडेंट को एक दिन पहले ही हॉस्टल से ये आरोप लगते हुए निकाल दिया गया था कि वो हॉस्टल में नशा करता हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया।
हालाँकि की छात्र के माता-पिता और दोस्तों की माने तो मृतक गौतम किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करता था।
हॉस्टल से झूठे आरोप लगा कर निकाले जाने की वजह से गौतम इतना ज़्यादा परेशान हो गया कि उसने इतना बड़ा कदम उठाया और अपनी जान दे दी।