- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
Delhi. New Rohtak Road पर जलभराव की समस्ये काफी लम्बे समय से देखने को मिल रही है. पर अब ये समस्या जल्द ही ख़त्म होने वाली है.जल भराव की समस्या नालो को फिर से बनाकर और उन्हें बड़ा आकार देकर दूर की जायेगी.
बीते सोमवार को Delhi की मुख़्यमंत्री Aatishi ने पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की मौजूदगी में इस Project की घोषणा की. इसमें Nangloi Metro Station से Tikri Border के सड़क के दोनों तरफ मौजूद नौ किमी ड्रेन को नए सिरे से बनाया जाएगा. इस परियोजना को Delhi सरकार की खर्चा एवं वित्त समिति ने मंजूरी दे दी है. इस परियोजना पर 183 Crore रुपए खर्च होंगे. इस Road पर जलभराव के कारण यातायात जाम की समस्या होती है. इसे सुधरने के लिए PWD New Rohtak Road के साथ एक नया नाला बना रहा है, जो Nangloi Mtero Station से Tikri Border तक होगा.
यह नाला दो हिस्सों में होगा. एक हिस्सा Nangloi Metro Station से Hiran Kudna Drain तक होगा और दूसरा Tikri Border की ओर से Hiran Kudna Drain में आएगा .