Monday, November 18, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEAshok Vihar - Bharat Nagar थाना पुलिस और ऑटो लिफ्टर के बीच...

Ashok Vihar – Bharat Nagar थाना पुलिस और ऑटो लिफ्टर के बीच मुठभेड़, शातिर अपराधी गिरफ्तार 

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

Ashok Vihar। नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के Bharat Nagar थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में दोनों और से फायरिंग हुयी जिसमें दिल्ली पुलिस एक एक जवान बाल-बाल बचा है जबकि ऑटो लिफ्टर के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए अपराधी हुकुम सिंह पुत्र मटरू हापुड़ का रहने वाला है। हुकुम सिंह आदतन अपराधी है और इस पर ऑटो लिफ्टिंग सहित अलग अलग तरह के 14 मुकदमे दर्ज़ है। पुलिस मामले की जांच कर उसके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।

ashok vihar

 पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अरुण और Bharat Nagar का सिपाही रामबाबू ने सत्यवती कॉलोनी डी 11 के पास काले रंग की क्रेटा कार का शीशा टूटा हुआ देखा , उसके पास ही तैयार लॉक क्लिप पड़ा हुआ था। सिपाही को मामला गडबड़ लगाने पर जैसे ही सिपाह कार की जाँच करने की कोशिस की तो अंदर बैठे एक शख्स ने गोली चला दी और भागने की कोशिस करने लगा। इसके जवाब में कांस्टेबल ने भी गोली चला दी। गोली आरोपी हुकुम सिंह के पैर पर लगी। दोनों सिपाहियों ने उस पर काबू पा लिया। पुलिस ने आरोपी को घायल हालत में दीपचंद बंधू हॉस्पिटल दाखिल कर दिया। पुलिस को मौके से दो खाली खोखे भी मिले है। भारत नगर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की धारा 305 बी , 62 / 221 / 132 109 /3 ( 5 ) के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की जाँच शुरू कर दी है। 

Bharat Nagar (Ashok Vihar )के थाना पुलिस सत्यवती कॉलोनी

Bharat Nagar थाना पुलिस के सत्यवती कॉलोनी, शक्ति नगर एक्सटेंशन के आस पास इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शातिर वाहन चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है। यह क्षेत्र वहां चोरों के लिए पसंदीदा इलाका बना हुआ है। यहाँ वाहन चोर पहले से रेकी कर गाड़ियों की पहचना कर उसे चुराने आतें है। इनके पास रिवाल्वर सहित कई हथियार भी होते है। इसी कड़ी में यह क्षेत्र ऑटो लिफ्टर भी डी -11 के सामने क्रेटा गाडी को चुराने आया था। लेकिन भारत नगर थाना पुलिस की मुस्तैदी और दिलेरी से यह शातिर ऑटो लिफटर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गनीमत यह रही कि इनके द्वारा की गयी फायरिंग से  सिपाही बाल -बाल बच गया। सूत्रों के अनुसार इस शातिर वाहन चोर के साथ तीन से चार और लोग भी बताया जा रहे है। पुलिस मामले की जांच के साथ साथ उन आरोपियों की भी तलाश कर रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments