Tuesday, January 28, 2025
spot_img
Homecrime newsनॉर्थ वेस्ट दिल्ली बनी लूट का अड्डा ,चाकू दिखाकर घटनाओं को दिया...

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली बनी लूट का अड्डा ,चाकू दिखाकर घटनाओं को दिया अंजाम .

– विजय ठाकुर , दिल्ली दर्पण 

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती हुई नज़र आ रही है. दिल्ली की सड़कों पर चल रहा कोई भी शख्स सुरक्षित नहीं है , किसी के साथ कोई भी बड़ी घटना किसी भी वक्त अंजाम हो जाती है . बीते दिन कुछ ऐसी घटनाएं घटित हुई जिससे नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के पुलिस प्रशासन पर सवाल या निशान खड़े होते हैं । किस प्रकार क्षेत्र के अंदर लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है आरोपी बेखौफ होकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं .

हाइलाइट्स :

: आदर्श नगर में एडवोकेट की गर्दन पर चाकू रख  स्कूटी छीनने की कोशिश 

: पेट पर चाकू रख जेब से मोटी रकम निकालकर हुए फरार

: चंद्र नगर , केशव पुरम , नेताजी सुभाष प्लेस , रानी बाग एवं जहांगीरपुरी में दिया लूट के घटनाओं का अंजाम .

____________________________________________________________________

चाकू दिखा कर लूटे पैसे 

केवल पार्क से एक बड़ी घटना सामने आईं हैं जहां पर एक शख्स सब्जी बेचकर ई रिक्शा पर सवार होकर अपने घर की ओर लौट रहा था तभी वहां बाइक पर सवार दो बदमाश आते हैं जो अपनी बाइक उसके रिक्शा के सामने खड़ी कर देते हैं तथा चाकू दिखाते हुए उसके जेब की तलाशी लेने लग जाते हैं । पीड़ित का नाम अक्षय कुमार बताया जा रहा है इसकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है तथा वह करोल बाग से सब्जी बेचकर अपने घर मुकुंदपुर की ओर लौट रहा था तभी केवल पार्क के फ्लाईओवर से मजलिस पार्क के मेट्रो स्टेशन के पीछे स्प्लेंडर बाइक पर सवार हो दो बदमाश आते हैं जो उसको चाकू दिखाते हैं उसकी जेब की तलाशी लेते हैं तथा उसके जेब से 20 से 22000 रुपए को निकाल कर ले जाते हैं .

आदर्श नगर में वकील के साथ लूटपाट की कोशिश

साई बाबा मंदिर आदर्श नगर एक्सटेंशन के पास एक घटना सामने आई जिससे लोगों के मन में विश्वास नाम की चीज खत्म होती हुई नज़र आएगी . आपको बता दें संदीप जो पैसे से वकील है उनको एक क्लाइंट जो काफी पुराना क्लाइंट है उनका उन्हें कॉल आता हैं , बीच रोड पर ही क्लाइंट नाथ शर्मा के साथ पैसे के लेनदेन को विवाद हो जाता है जिसके बाद वकील के आरोप अनुसार उसको चाकू दिखाया जाता है साथी उसकी स्कूटी छीनी की भी कोशिश की जाती है हालांकि पुलिस जांच में चाकू दिखाना तो वह स्कूटी चीन की बात साबित नहीं हुई है .

डिनर कर रोड पर घूम रहे शख्स का फोन छीन हुए फरार 

रानी बाग से ऐसी खबर आई जिसने शाम और सुबह के समय वॉकिंग का शौक रखने वालों के कान खड़े कर दिए हैं आपको बता दें बीकानेर स्वीट्स रानी बाग के पास दो बाइक सवार आते हैं वहीं पर वैभव जिसके 22 साल बताई जा रही है वह महिंद्रा पार्क रानी बाग में डिनर के बाद घूम रहे थे जिनका फोन छीन आरोपी फरार हो गए पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अपने घर पर फोन करना चाहते थे इसी कारण उन्होंने युवक का फोन छीना .

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments