-विजय ठाकुर, दिल्ली दर्पण
दिल्ली के रोहिणी में ऐसा दूसरी बार है जब इस तरह का ब्लास्ट किया गया है , इसमें ब्लास्ट के साथ ही सफेद गुब्बार भी देखा गया है .
हाइलाइट्स
• धमाके की आवाज़ 500 मीटर तक दी सुनाई
• पास से गुज़र रहा एक व्यक्ति हुआ घायल
• पार्क की दीवार के पास हुआ धमाका
• पास में ही मौजूद है दिल्ली क्राइम ब्रांच रोहिणी का ऑफिस
दिल्ली के Parshant Vihar स्थित PVR MALL के पास तथा दिल्ली क्राइम ब्रांच ऑफिस के ठीक बाहर एक पार्क स्थित है , जिसमें लोग टहलने का काम करते हैं । ठीक उस पार्क के दीवार के पास ही 11:45 पर एक ब्लास्ट हुआ दिल्ली पुलिस को कॉल मिलने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तथा उन्होंने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया तत्पश्चात बम स्क्वायड तथा NSG के कमांडो को भी मौके पर बुलाया गया हैं .
ब्लास्ट की आवाज़ दूर तक दी सुनाई
आसपास के लोगों ने दिल्ली दर्पण से बात करते हुए बताया ब्लास्ट की आवाज़ लगभग 500 मीटर तक सुनाई दी है और यह ठीक उसी तरह का ब्लास्ट है जैसा पहले रोहिणी के सीआरपीएफ स्कूल के पास किया गया था . मौके पर मौजूद लोगों ने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी तरह का एक्शन नहीं ले पाती है जिस कारण इस तरह की घटनाएं दिल्ली के अंदर लगातार बढ़ती जा रही हैं . स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रति अविश्वास जताते हुए कहां कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो हम सुरक्षित कैसे रह सकते हैं ? क्राइम ब्रांच ऑफिस के बाहर इस तरह का ब्लास्ट कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने का भी काम कर रहा है .
लगभग 40 दिन पहले भी हुआ था धमाका
वर्तमान ब्लास्ट की जगह से महज़ 500 मीटर की दूरी पर सीआरपीएफ का स्कूल मौजूद है जहां पर 20 अक्टूबर को इसी तरह का ब्लास्ट किया गया था वहां पर भी सुबह के टाइम ही ब्लास्ट की हुआ था और इसी तरह का धुआं निकलते हुए नज़र आया था . इसके बाद लगातार कई टीमों ने जांच पड़ताल की लेकिन कोई भी ठोस वजह सामने नहीं आ पाई .
एक व्यक्ति हुआ घायल
आपको बता दें जिस जगह ब्लास्ट हुआ वह काफी भीड़वाड़ा वाला क्षेत्र है पास में ही PVR मॉल भी है साथ में मिठाई की दुकान भी है और बताया जा रहा है कि आसपास काफी स्ट्रीट फूड की दुकान भी लगती हैं . परंतु घटना के वक्त गनीमत रही की बड़ी संख्या में लोग वहां पर मौजूद नहीं थे सूचना प्राप्ति के अनुसार ब्लास्ट के कारण एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसको तुरंत अस्पताल में पहुंचा दिया गया है .
आखिर क्या है धमाके के पीछे का मकसद ?
यह ऐसा सवाल है जो इस वक्त दिल्ली पुलिस और विशेषकर दिल्ली के अंदर मौजूद वह तमाम सुरक्षा एजेंसियों के मन में भी चल रहा है आपको बता दें लगातार इस तरह के धमाकों से एक बात जाहिर हो जाती है कि कोई बड़ी प्लानिंग के तहत इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है क्योंकि जो 20 अक्टूबर को घटना घटित हुई थी वह भी इसी मार्ग के ऊपर घटित हुई थी और यहां पर कई स्कूल है कई व्यापारिक स्थल हैं साथ ही दिल्ली क्राइम ब्रांच का ऑफिस भी है । और सबसे अहम बात यह काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। इससे पहले कई स्कूलों को लगातार ब्लास्ट की धमकियां भी मिलती रही है तो इस घटना को उससे भी जोड़ा जा रहा है ।
पूर्व सीएम Kejriwal कर रहे थे कानून व्यवस्था पर प्रेस कॉन्फ्रेंस .
जहां एक और दिल्ली के अंदर इस तरह की घटना घटित हुई है वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्तमान केंद्र सरकार पर हमलावर थे । वह दिल्ली के अंदर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमलावर है . उन्होंने कई आरोप लगाए साथ उन्होंने यह भी कहां हमें दिल्ली की जनता ने जो जिम्मेदारी दी वो हमने पूरा किया परंतु केंद्र सरकार की जिम्मेदारी दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था सुधारने की है जो पूरी तरीके से दिल्ली के अंदर इस वक्त चरमरा गई है उन्होंने दिल्ली को “गैंगस्टर कैपिटल” का भी नाम दिया ।
Delhi Darpan के कुछ अहम सवाल ?
जब हमने घटनास्थल का मुआयना किया और लोगों से बात की तो हमारे मन में भी कुछ ऐसे सवाल आए जो कहीं ना कहीं दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते हैं.
1) जब पूर्व में इस तरह की घटना घटित हो चुकी है तो दिल्ली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इस क्षेत्र को सेंसेटिव जोन में क्यों नहीं रखा ?
2) लगातार क्षेत्र के लोग पुलिस की गश्त ना होने से परेशान क्यों ?
3) क्या दिल्ली इलेक्शन से पहले कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश चल रही है ?
4) दिल्ली पुलिस का इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट फेल क्यों हो रहा है ?
5) महज़ लगभग डेढ़ महीने के अंतराल में एक ही इलाके में इस तरह की दूसरी घटना आखिर मकसद क्या है ?