Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeDELHI POLICEAshok Vihar |  नॉर्थ वेस्ट में इस दिवाली पर भी हुयी एक...

Ashok Vihar |  नॉर्थ वेस्ट में इस दिवाली पर भी हुयी एक दर्जन से ज्यादा आग लगने की घटनाएं , कहां क्या हुआ पढ़े इस खबर में 

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

दिल्ली । दिवाली पर आग लगने की घटनाएं हर वर्ष होती है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग भी अलर्ट पर होता है। इस वर्ष भी दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को नॉर्थ वेस्ट जिले में ही एक दर्जन से ज्यादा आग लगाने की सूचनाएं पुलिस को मिली। गनीमत यह रही की कहीं कोइ बड़ा हादसा नहीं हुआ और ना ही कहीं जान माल की कोइ बड़ी हानि ही हुयी। पुलिस प्रशासन काफी एलर्ट नजर आया। आग लगने की कॉल शालीमार बाग़ , आदर्श नगर , केशव पुरम , अशोक विहार नेताज सुभाष प्लेस थाना क्षेत्रों में मिली है।कहीं पटाखे की वजह से लगी तो कहीं दीवाली पर दिए जलने के दौरान आग लगी। आग लगाने की पहली खबर नेताज जी सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में मिली।  यहाँ कॉल मिली की फन सिनेमा में शराब की दुकान में आग लगा लगी है।  दमकल की दो गाड़ियों ने शीशा तोड़कर आग पर काबू पाया। इसमें कहीं कोई जान माल की हानि है हुयी। इसी थाना क्षेत्र के शकूरपुर पेट्रोल पंप के पास एक घर में आग लगने की सूचना मिली साथ ही कहा गया की एक बच्चा भी फसा हुआ है। यह घर तीसरी मंजिल पर था। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। जांच में पता चला की आग दिवाली पर चलाये गए दिए से कपडे मे में लगी थी और उसके बाद घर में फ़ैल गयी। इसी जगह दिए से आग शकूरपुर के ए ब्लॉक में भी लगी। यहाँ मंदिर के पर्दे में दिए से आग लगी थी। गनीमत रही कि कहीं कोइ बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग की एक कॉल आज़ाद पुर शनि मंदिर के पास एक घर में लगाने की भी मिली। यह भी बहुत मामूली आग थी जो बल्ली फट्टे में लगी थी। इसी तरह आग लगने की दो घटनाओं की  सूचना पुलिस को शालीमार बाग के हैदर पुर इलाके में मेडिकल स्टोर और के फ्लैट में लगाने की भी मिली। यहाँ भी कपडे में आग लगी थी। कहीं कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगाने की एक घटना आज़ाद पुर सब्जी मंडी में भी मिली। यह आग गेट नुम,नंबर 2 के पास छठ पूजा के लिए रखे सामान में लगी थी. मंडी में ही एक घर में भी आग लगी। सी ब्लॉक के एक घर में यह आग एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। 

नॉर्थ वेस्ट जिले के जहांगीरपुरी में भी आग लगाने की कई सूचना दिवाली की रात को मिली। यहाँ आई ब्लॉक में घर में लगे दीपक जलने के दौरान हुयी। दीपक से कपड़ों में लगी थी। यहाँ भी कोई जानमाल की हानि नहीं हुयी। जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक में एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में लग लग गयी। साथ ही सूचना मिली की कई लोग भी फसे हो सकते है। यहाँ भी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगाने की एक कॉल अशोक विहार थाना क्षेत्र में भी मिली। यहाँ सूचना दी गयी थी की यह आग इनविटेशन के बगल के घर में आग लगी है और कई लोग इसमें फसे हुए है। यह आग प्लास्टिक की टंकी में पटाखों से लगी थी। फायर टेंडर ने इसा को जल्द ही काबू कर लिया। यहाँ भी कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने  की कॉल  केशव पुरम थाना क्षेत्र में भी मिली। यहाँ पुलिस को सूचना दी गयी थी कि केशव पुरम सी ब्लॉक की झुग्गियों में आग लगी है। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल ने पाया यह आग रेलवे लाइन के पास पड़े घास और कूड़े में लगी थी। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments