Friday, November 15, 2024
spot_img
HomeMCDDelhi का MCD Mayor कौन ? जल्द ही होगी घोषणा , शुरू...

Delhi का MCD Mayor कौन ? जल्द ही होगी घोषणा , शुरू हुई वोटो की गिनती

  • अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi में गुरुवार को MCD Mayor और Deputy Mayor के चुनाव हो रहे हैं. Civic Center में दोपहर 2 बजे शुरू हुई सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी Satya Sharma चुनाव प्रक्रिया का संचालन कर रही हैं. Aam Adami Party की ओर से महेश खिंची मेयर पद के उम्मीदवार हैं, जबकि Bhartiya Janta Party ने किशन लाल को मैदान में उतारा है.

मेयर पद के लिए 250 सदस्यों वाली MCD में अब केवल 249 सदस्य हैं, क्योंकि बीजेपी पार्षद कमलजीत शेहरावत सांसद बन गईं. अभी AAP के पास 127 पार्षद हैं, जबकि BJP के पास 114 हैं, और कांग्रेस के 8 पार्षद चुनाव से दूरी बना रहे हैं.

पिछली बार मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामे को देखते हुए, इस बार MCD मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सदन के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो. वहीं, Congress के 8 पार्षदों ने मेयर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जिससे समीकरण में बदलाव आया है. Congress के बहिष्कार से AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर और दिलचस्प हो गई है.

फ़िलहाल दिल्ली मेयर चुनाव के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है. मेयर पद के लिए सभी ने वोट डाले. सबसे आखिर में मनोज तिवारी ने वोट डाला. थोड़ी देर में ही मेयर पद के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. जिसके बाद नतीजे सबके सामने होंगे की आखिर मेयर कौन बनता है ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments