Monday, April 14, 2025
spot_img
Homeअन्यखाटू श्याम, दिल्ली धाम में दिल्ली सरकार , Cm रेखा , विजेंद्र...

खाटू श्याम, दिल्ली धाम में दिल्ली सरकार , Cm रेखा , विजेंद्र गुप्ता ने बाबा श्याम से लिया आशीर्वाद

विजय ठाकुर,  दिल्ली दर्पण टीवी 

भक्तो की नई आस नई उम्मीद ” खाटू श्याम दिल्ली धाम “| खाटू श्याम दिल्ली धाम में 1 मार्च से 12 मार्च के बीच फाल्गुन मेला महोत्सव का बड़ी ही धूमधाम से आयोजन हो रहा है|इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित पूरी कैबिनेट को विशेष सम्मान देने के लिए आमंत्रित किया गया था । लाखों की संख्या में आए भक्तों ने मुख्यमंत्री की एक झलक देखने के लिए कई घंटे का इंतजार किया| मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का स्वागत “खाटू श्याम दिल्ली धाम”  के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने स्वयं किया , मेन गेट से बाबा के दरबार तक मुख्यमंत्री साहिबा को विशेष गाड़ी में ढोल नगाड़ों के साथ बाबा के मंदिर तक लाया गया । मुख्यमंत्री के आने की सूचना के साथी ही लाखों की संख्या में उमरें भक्तों के चेहरे खिल उठे .. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाबा के दर्शन कर दिल्ली की बेहतरी के लिए आशीर्वाद मांगा |दिल्ली धाम खाटू श्याम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी के साथ ही पुरे धाम परिवार ने विशेष फूलमाला के द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मंच से अपनी खुशी प्रकट की और कहा सामने बैठे भक्त पिछले 4 घंटे से आपका इंतजार कर रहे हैं| आपने समाज और इस धाम का नाम रोशन किया है| बाबा की कृपा से आप मुख्यमंत्री बनी है | हम उम्मीद करते हैं बाबा की कृपा से आप दिल्ली वालों के सपने भी पूरे करेंगी |बाबा श्याम के जयकारों के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूरे मंदिर समिति विशेषकर राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी का आभार प्रकट करते हुए बाबा के चरणों में शीश झुकाकर नमन किया और मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की कि वह दिल्ली चुनाव से पहले बाबा के धाम विधायक बनने का आशीर्वाद मांगने आई थी परंतु बाबा श्याम ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया |

इस विशेष सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी पहुंचे उनका भी भव्य स्वागत किया गया पगड़ी पहनाकर उनका विशेष सम्मान किया गया दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बाबा श्याम के दर्शन के बाद अपनी खुशी जाहिर की |

दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्रराज का भी बाबा के धाम में पगड़ी पहना कर भव्य स्वागत किया गया , मंत्री रविंद्र इंद्राज ने बताया कि उनके पिता का विशेष लगाव बाबा श्याम के धाम से रहा है उनके पिता ने इस विधानसभा का नेतृत्व किया है , जो उनके लिए गौरवान्वित करने वाला है,  उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया की जहां से बाप विधायक था आज वही बेटा मंत्री बनकर आया है यह सब कुछ बाबा श्याम की असीम कृपा के कारण ही हो पाया है ।

फागुन मेला महोत्सव में लाखों की संख्या में रोजाना दिल्ली सहित आसपास के तमाम राज्यों से भक्त खाटू श्याम दिल्ली धाम पहुंच रहे हैं, और बाबा के दर्शन कर रहे हैं । यह सब कुछ देखने में अलौकिक , अद्भुत , अविश्वसनीय , लगता है । चुंकी इतनी बड़ी संख्या में आए भक्तों को प्रसाद उपलब्ध कराना उनको बैठा कर खाना खिलाना , भक्तों की सुरक्षा का ध्यान रखना वाकई में अद्भुत है ।

खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी ने बताया इस धाम में आने वाले समय में स्वर्ग लोक का निर्माण किया जाएगा | साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अब तक आने वाले भक्तों में 70% से अधिक युवाओं की संख्या है जो दिखाता है की बाबा श्याम की कृपा से “खाटू श्याम दिल्ली धाम” युवाओं को सनातन की संस्कृति के साथ जोड़ने में सफल हो रहा है । 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments