Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यएकदिवसीय खेल में 200 विकेट लेकर झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

एकदिवसीय खेल में 200 विकेट लेकर झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास

खेल – भारतीय महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में एक नया मुकाम हासिल कर लिया। झूलन गोस्वामी  ने वनडे करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ झूलन  ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। गेंदबाज झूलन अपने ने करियर का 66वां मैच खेलते हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके अपना 200वां विकेट चटकाया। आपकी जानकारी के लिये बता दें  कि पुरुषों में भारत के लिए सबसे पहले 200 विकेट कपिल देव ने 1991 में लिए थे।मई 2017 में झूलन महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज बनी थी। इस वक्त झूलन ने आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का लगभग एक दशक पुराना रिकार्ड तोड़ा था। झूलन ने 2002 में पदार्पण किया और उन्हें 2007 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर भी चुना गया।आपको बात दें की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ताबड़तोड 135 रन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 178 रन से हरा दिया।आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही इस तीन मैचों की श्रृंखला में इस जीत से भारत ने 2-0 बढ़त बना ली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments