Tuesday, May 21, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली ने खेली खून की होली !

दिल्ली ने खेली खून की होली !

दिल्ली – बीते शुक्रवार यानी होली के दिन बाहरी दिल्ली के सुल्ताना पूरी में एक दिल दहलाने वाली एक वारदात हुई। इस वारदात में सुल्तान पुरी मे चाकुओ से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामू नाम का ये युवक सुल्तान पुरीनके जगदम्बा मार्किट में फल बेचने का काम करता था और बीते कल कुछ सामान लेने मार्किट में अपने एक अन्य दोस्त के साथ आया था जहाँ पहले से खड़े कुछ युवकों ने चाकू की नोक पर मृतक ओर उसके साथी से मोबाइल और मात्र 24 रुपये छीनने लगे जिसे लेकर उनमें झगड़ा हो गया। और फिर चाकुओ से मृतक रामु ओर उसके साथी पर हमला कर दिया। जिसमें रामु को कई वार किए और अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जबकि उसके दोस्त के सिर में चाकू मारकर घायल कर दिया।सड़क पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ये लोग सुल्तान पूरी के स्थानीय निवासी हैं, जो होली के दिन इलाके में हुई वारदात के के लिये सड़कों पर उतरें है इनका आरोप है की पुलिस मामले की उचित जांच नहीं कर रही है जिसके चलते अब तक चारों आरोपी अब तक फरार है इसी के चलते गस्साए लोगों ने एम्बुलेन्स  भी को सड़क पर खड़ा रखा और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे । वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है की मामले में पुछताछ जारी है और अब तक 2  लोगो को भी हिरासत में ले लिया है।मृतक अपने माता पिता का एक लौता बैटा था जिसकी मौत के बाद घर वालों का रोरो कर बुरा हाल है शव एम्बूलेंस को रोकने के कारण लगे को खुलवाले के लिये  पहुँची पुलोस ने लोगो को समझाया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला और बॉडी को दाहसंस्कार के लिए up भेज दिया गया।बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन होली के हुड़दंग और खुशी के माहौल पर हुई इस हत्या ने किसी के घर का चिराग बुझा दिया है। और साफ़ कर दिया है कि दिल्ली में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments