Friday, January 24, 2025
spot_img
HomeराजनीतिBudh Vihar - दिल्ली सरकार का जनता को एक और तोहफा |...

Budh Vihar – दिल्ली सरकार का जनता को एक और तोहफा | अब मिलेगी सहूलियत

दिल्ली – सरकारी ईमानदार हो तो सब कुछ संभव है की बात कहने वाली दिल्ली सरकार ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र में डीटीसी के रूट नंबर 957 की बस शुरू की है। यह बस बुद्ध विहार फेस वन से शिवाजी स्टेडियम तक जाएगी। रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने बस  का शुभारंभ किया और कहा कि 1 महीने के ट्रायल के बाद रूट पर बसों की संख्या जरूरत के हिसाब से बढ़ा दी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही 2000 नई बसें दिल्ली की जनता को मुहैया कराएगी। खबर की पूरी जानकारी के लिये video link पर click करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments