Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeअन्यमहिला दिवस पर "सांवरी वुमेन इम्पॉवरमेंट" का ख़ास कार्यक्रम

महिला दिवस पर “सांवरी वुमेन इम्पॉवरमेंट” का ख़ास कार्यक्रम

दिल्ली में महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही  दिल्ली की जानी मानी संस्था “सांवरी वुमन इम्पॉवरमेंट ” के हर आयोजन मे संस्था से जुडी महिलाओं में ऐसा ही जज्बा नजर आता है –महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा बनी इस संस्था ने जब वुमन डे के मौके पर रोहिणी में कार्यकर्म आयोजित किया तो वहां भी नजारा कुछ ऐसा ही था—इस मौके पर अलग अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाली कामयाब महिलाओं सहित बुद्धिजीवी प्रबुद्ध  लोगों ने भी manch  से अपने विचार रखे –श्री गोविन्द शर्मा ke saath motivational स्पीकर aur ग्रोथ डेवलपर राकेश आर्य भी मुख्य अतिथि ke रूप में  yahan maujood the…..दोनों वक्ताओं ने काली दुर्गा से लेकर लक्ष्मीबाई jaisi शक्तियों और वीरांगनाओं का जिक्र करते हुए कहा की महिलाओं को saशक्तिकरण की जरूरत नहीं है —महिलाएं पहले se ही बहुत शक्तिशाली है — पुरुषों se ज्यादा समझदार और सहनशील है –महिलाओं का यही गुण उन्हें sashakt बनाता है —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments