अशोक विहार – अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अशोक विहार के सुप्रभात क्लब के सदस्यों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया ।अशोक विहार के इस ब्लॉक में सुप्रभात क्लब के सदस्य यूँ तो नियमित रूप से पावर योगा करते है ,लेकिन आज मौक़ा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का था तो कुछ खास तो होना ही था ।सुबह के योगा के बाद माहौल भक्तीमय भी हो गया ।वजह थी इस योगाभ्यास में इस्कॉन से जुड़े लोगों की उपस्थिति और उनके द्वारा भक्तिमय माहौल इस भक्तिमय माहौल का पार्क में उपस्थित सभी लोगों ने जमकर आनंद लिया सभी लोग योग के बाद प्रभु स्मरण से खुद को परमात्मा से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे थे इतना ही नहीं इस योगाभ्यास में पावर योगा के जनक डीसी गुलशन नारंग भी सुप्रभात क्लब के सदस्यों के बीच पहुंचे ।गुलशन नारंग ने सभी को योग दिवस की सुभकामनाएँ तो दी ही साथ ही पावर योगा के चमत्कारिक फायदे भी बताये ।सुप्रभात क्लब के इस योगाभ्यास में स्लम एरिया के वो बच्चे भी शामिल हुए जिन्हे अशोक विहार थाना पुलिस और सुप्रभात क्लब ने योगा क्लास दी है ।इन बच्चों के बीच सुप्रभात क्लब की चैरेटी एक्टिविटी चलती रहतीं है।सुप्रभात क्लब में यूं तो साल भर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम होते रहतें है,लेकिन सुप्रभात क्लब ने योगा को कभी नहीं छोड़ा ।इस पार्क में प्रतिदिन नियमित रूप से पावर योगा किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है । यहां आये लोगों ने अपने अनुभव दिल्ली दर्पण टीवी के साथ साझा किये । अशोक विहार में विपिन आहूजा की अगुवाई में चल रहा सुप्रभात क्लब एक परिवार के तरह काम करता है ।इस परिवार के लोग अपने स्वास्थ्य की ही परवाह नहीं करते बल्कि समाज के जरूरत मंद लोगों की भी चिंता करते है ।यही वजह है कि आज अंतराष्टीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में स्लम बस्ती से आये ये बच्चे यहाँ मौजूद थे ।
https://www.youtube.com/watch?v=LwtS2Igevd0