Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeअपराधGuru Harkishan Public School के शिक्षकों को स्कूल में बनाया गया बंधक...

Guru Harkishan Public School के शिक्षकों को स्कूल में बनाया गया बंधक ! सैलरी कर रही परेशान

दिल्ली – शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही धरने पर बैठ जाए तो स्कूल में पढने वाले बच्चो का भविष्य क्या होगा ये बताने की जरुरत नहीं है अपनी पढ़ाई के लिए जाने माने स्कूल गुरु हरकिश पब्लिक स्कूल में सभी शिक्षक धरने पर बैठ गए है ।स्कूल के शिक्षकों का कहना है की पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है और एसा पहली बार नहीं हुआ इस से पहले भी एसा हो चूका है ऐसे में धरना ही मात्र एक विकल्प बचा है। स्कूल के शिक्षक बिना सैलरी के अपनी परेशानियो को बता रहे है वही इस सब के बीच स्कूल के छात्रों की पढ़ाई ठप पड़ गई है।गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल अपने आप में जाना माना स्कूल है ऐसे में शिक्षको को धरने से स्कूल की साख पर भी बट्टा लग रहा है जबकि स्कूल छात्रों से तरह –तरह के चार्ज लगा कर पैसे वसूलते है ऐसे में स्कूल के खिलाफ शिक्षको का धरना स्कूल के हित में नहीं है वही जो अभिभावक मंहगी फीस भर कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल में भेज रहे है लेकिन शिक्षको के धरने की वजह से छात्र स्कूल में बिना पढ़ाई के वापस लौट रहे है। वही धरना दे रहे शिक्षको का आरोप है की स्कूल की छुट्टी के बाद जब शिक्षक घर वापस जाने लगे तो स्कूल के गेट पर ताले लगा दिए गए ।जिसके कारण शिक्षको ने स्कूल प्रसाशन पर बंधक बनाने का आरोप भी लगाया ।प्राइवेट स्कूलों का हाल किसी से छुपा नहीं है जहां हम और आप अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छे स्कूलों में बच्चो को पढ़ाई के लिए भजते है और और अपनी गाढ़ी कमाई का आधा हिस्सा स्कूलों को दे देते है लेकिन उसके बाबजूद भी स्कूलों से एसी खबरे छात्रों के भविष्य के लिए अच्छी नहीं है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments