Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यबारबेक्यू नेशन ने मनाया 'अरेबियन फ़ूड फेस्टिवल'

बारबेक्यू नेशन ने मनाया ‘अरेबियन फ़ूड फेस्टिवल’

अरेबियन नाइट्स के किस्से-कहानियां तो आपने बहुत सुने होंगे और आपके बच्चों ने अलादीन के गेम्स भी बहुत खेले होंगे……

और ऐसा हो नहीं सकता कि आपने कल्पना ना कि हो कि आप भी अरब की सैर कम से कम एक बार तो ज़रूर करें…

देश की मशहूर रेस्टोरेंट चेन  Barbeque Nation ने अपने कस्टमर्स की ये ख्वाहिश पूरी कर दी हैं……पिछले दिनों

Barbeque Nation ने अपने सारे आउटलेट्स में सेलिब्रेट किया ‘वाहराबीया फेस्ट’….जहाँ लोगों ने अरब की लज़्ज़त का

लुत्फ़  तो उठाया ही साथ ही, रेस्टोरेंट में वहां की सजावट और शाही अंदाज़ की भरपूर झलक भी मिली। रेस्टोरेंट के पीतमपुरा

आउटलेट ने इस अरेबियन फेस्टिवल का मुज़ाहिरा कुछ इस तरह किया। ये अरेबियन फ़ूड फेस्टिवल 26 फरवरी से लेकर 13 मार्च

तक चला…..लेकिन पकवान इतने थे कि इन्हें चखने के लिए 17 दिन भी कम पड़ गए। ये फेस्टिवल Barbeque Nation के हर

आउटलेट में मनाया गया लेकिन ब्रांच to  ब्रांच अपने clientele की पसंद-नापसंद का पूरा ध्यान रखा गया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments