Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधसिगरेट की दुकान पूछी तो दो भाईयों को चाकू से गोदा

सिगरेट की दुकान पूछी तो दो भाईयों को चाकू से गोदा

दिल्ली में रोहिणी जिले के विजय विहार थाना इलाके में सिगरेट की दुकान का पता पूछने को लेकर हुए झगड़े में कुछ युवकों ने 2 भाइयों को चाकुओं से गोद डाला। ये पूरी घटना cctv कैमरे में कैद हो गई। दोनों भाई सिगरेट पीने के लिए घर से बाहर गए थे और उन्होंने वहीं शराब पी रहे कुछ युवकों से सिगरेट की दुकान का पता पूछ लिया जिसको लेकर उनका वहां उन लोगों से झगड़ा हो गया और उस झगड़े में ही दोनों भाइयों को चाकुओं से गोद दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद दोनों को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर्स ने राहुल को मृत घोषित कर दिया जबकि नवीन अस्पताल में भर्ती है। पुलिस की इस टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बड़ी ही मुस्तेदी के साथ वरदात के महज़ चंद घंटों में ही इसे सुलझा लिया और 2 नाबालिगों समेत थाने के ही एक घोषित अपराधी और एक अन्य युवक समेत कुल 4 लोगो को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद कर लिया है। और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments