Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeअपराध65 हज़ार रुपए का गमन कर डकैती की उड़ाई अफवाह

65 हज़ार रुपए का गमन कर डकैती की उड़ाई अफवाह

नार्थ वेस्ट जिले के भारत नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े राजेश नाम के इस युवक ने कैश काउंटर पर हुयी फ़र्ज़ी लूट की योजना तो बहुत अच्छी बनाई लेकिन पुलिस का दिमाग  इससे कहीं ज्यादा तेज़ निकला –भारत नगर इलाके में निजी बिजली कम्पनी TPDDL के कैश काउंटर से 12 मार्च को पुलिस को कॉल मिली की यहाँ से के शख्स ने उसके रिवाल्वर दिखाकर काउंटर से 65 हज़ार रुपये लूट लिए –मौके पर पहुंची पुलिस को पहली ही नजर में मामला संदिग्ध लगा –उस समय कैश काउंटर में डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये थे लेकिन पुलिस को हैरानी हुयी की लूटेर ने केवल 65 हज़ार रुपये ही क्यों लुटे –सबसे अहम बात की लूटेर ने इस कॅबिन के अंदर घुसकर महज 39 सेकेण्ड में ही लूट को अंजाम कैसे दे दिया —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments