भारत के दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। दीपक 18वें शाट तक पदक की दौड़ में नहीं थे लेकिन इसके बाद उन्होंने 10.9 का परफेक्ट स्कोर करके 247. 7 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।दिल्ली के रामपुर गांव के दीपक के लिए ये बड़ी स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक था। उन्होंने इस साल मेहुली घोष के साथ विश्व कप मिश्रित टीम स्पर्धा में भी पदक जीता था।
दीपक 2004 से निशानेबाजी कर रहे हैं और भारत के लिए सिल्वर पदक जीतने के बाद उन्होंने कहा कि ये पदक शुरूआत भर है। उन्होंने कहा, कि उन्होनें अपने गुरूकुल में सीखा है कि आपको आपका हिस्सा मिल ही जायेगा। वहीं दीपक ने ये भी कहा कि वो अब आगे बढ़ेंगे और कड़ी मेहनत कर ओलंपिक की ओर बढ़ेंगे
दीपक के माता पिता ने उन्हें देहरादून में गुरूकुल अकादमी भेजा था। दीपक के पिता के मुताबिक दीपक को कई जगह सम्मानित किया जा रहा है और वो भारत के लिए रजत ले आया है तो उनके लिए उससे बड़ी खुशी कोई नहीं है। वहीं दीपक के दादा चौधरी जिले सिंह ने कहा कि आज वो कहावत सच हो गई कि बाप दादा अपने बच्चों के नाम से जाने जाते हैं।
जिस तरह से लगातार गुर्जर समाज दीपक के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और दीपक को सम्मान दे रहा है वो वाकई दीपक के हौंसले को उड़ान देने का काम करेगा, साथ ही दीपक का पूरा परिवार भी उसके द्वारा भारत का झंड़ा ऊंचा करने के बाद अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा है।