दिल्ली के रोहिणी स्थित डेज़ी पब्लिक स्कूल में सैकड़ों बच्चे देश के अलग अलग राज्यों से सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए नर्सिंग स्टाफ के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने आये लेकिन अब निरास और गुस्से में है –इनका कहना है कि कुछ बच्चे परीक्षा दे रहे थे तो कुछ की बायोमेट्रिक सिस्टम्स खराब होने और सर्वर डाउन होने की वजह से अंदर ही दाखिल नही हो पा रहे थे —
यहाँ पहुंचे परीक्षार्थियों का गुस्सा फुट पड़ा –इनकी संख्या और गुस्से को देखकर स्कूल प्रशासन को पुलिस बुलानी पडी लेकिन पुलिस को भी इन्हे समझाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा था —इन परीक्षार्थियों का कहना था की इस एग्जाम के लिए उन्होंने साल भर इन्तजार किया —मेहनत की और इतनी दूर -दूर से एग्जाम देने आये लेकिन स्कूल प्रशासन और सफदरजंग हॉस्पिटल प्रशासन के पास संसाधन ही नहीं है –इसका खामियाजा उन्हें भगताना पड़ा रहा है –