रोहिणी के जापानी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2018 के दूसरे दिन भी आर्यजनों में सम्मेलन की खुशी और प्रशंसा की भावना खूब देखने को मिली जिसके चलते महाकुंभ के दूसरे दिन संस्कृति एवं सामाजिक संचेतना को ज्यादा महत्व देते हुए आर्य समाज के कार्यक्रताओं ने अपने विचार भी श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किए। आर्यजनों की सोच और विचारधारा को पूर्ण रूप से समझते हुए दूर दूर से आए श्रद्धालुओं का भी यही मानना है कि आज की युवा पीढ़ी को भी आर्य समाज की ओर अपना रूझान बढ़ाना चाहिए जिससे उनको एक नई दिशा और बेहतर राह मिल सके।
पूरी खबर के लिए देखें वीडियो…