गुरूवार की रात को केशवपुरम के सी ब्लॉक की आर. डबल्यू. ए. ने स्थानीय पार्क में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बूढ़े और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जहां एक तरफ स्थानीय निवासी मंच पर जमकर ठुमका लगा रहे थे वहीं दूसरी तरफ अन्य इलाके में रहने वाले लोग भी इस कार्यक्रम में अपना रूझान साझा करते नज़र आए चाहे फिर कपड़े, जूत्ते-चप्पल की स्टॉल लगाने की बात हो या फिर क्राफ्ट और आर्टिफीशियल ज्वलरी की।
खान-पान, झूले, मंहदी, कपड़े और नाच गाने से भरपूर इस कार्यक्रम में हर वो चीज मौजूद रही जो कि आस पास के ही नहीं, बल्कि केशवपुरम के बाहर रहने वाले लोगों को भी, वहीं बंध कर रहने के लिए मजबूर कर रही थी या यूं कहें कि ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वहां मौजूद कोई भी शख़्स वहां से जाने की भी इच्छा रखता है। बच्चे झूले झूलने में मस्त थे तो उनके परिजन, मंहदी, नाच गाने और खाने पीने की चीज़ों का लुफ्त उठाने में।