Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली के नरेला में कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर 4 लोगों की...

दिल्ली के नरेला में कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर 4 लोगों की मौत

दिल्ली के नरेला इलाके में ddaफ्लैट्स बना रही प्राइवेट कंपनी बीजे सिरके  एक बार फिर से सुर्खियों में है अपनी लापरवाही को लेकर यह कंपनी कई बार सुर्खियों में रह चुकी और आज भी एक बड़ी लापरवाही के चलते 4 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। नरेला इलाके में सोमवार शाम को डीडीए की निमार्णाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से इंजीनियर समेत चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।नरेला के सिंघोला गांव में डीडीए की योजना के तहत फ्लैट बनाने का काम कई साल से चल रहा है।इस निर्माण का ठेका बीजी शिर्के कंस्ट्रक्शन कम्पनी को सौंपा गया है। बताया जाता है कि इस साइट पर ही मजदूर काम कर रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।घटना के समय सर्विस इंजीनियर प्रमोद तीन मजदूरों सोनू, राजकुमार एवं सोनू के साथ टावर हाईड्रोलिक क्रेन मशीन पर जाने के लिए लिफ्ट के सहारे चढ़ रहे थे..।अभी लिफ्ट करीब 80 से 90 फीट की उंचाई पर पहुंची थी तभी अचानक वह तेजी से नीचे जमीन पर गिर गई।इस घटना में सवार चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें आनन फानन में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments