Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeराजनीतिसरकारी मदद नहीं तो पार्षद ने निजी खर्चे से बनवा दिया छठ...

सरकारी मदद नहीं तो पार्षद ने निजी खर्चे से बनवा दिया छठ घाट , लोगों ने भी किया सहयोग

दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्ड – 31 N के पप्पू कॉलोनी में लोग स्थानीय विधायक और केजरीवाल सरकार से खासे निराश हैं । निराशा का कारण है छठ घाट के मरम्मत और छठ पूजा के आयोजन में किसी भी तरह की सरकारी मदद न मिलना । लेकिन वहीं दूसरी तरफ़ पप्पू कॉलोनी और आस पास के क्षेत्र के हज़ारों लोग स्थानीय निगम पार्षद की सराहना कर रहे हैं । पूठ खुर्द वार्ड 31 N के निगम पार्षद अंजु देवी और उनके पति अमन कुमार ने कोई सरकारी मदद न मिलता देख निजी खर्चे से ही पप्पू कॉलोनी के छठ घाट के मरम्मत कार्य में सहयोग किया है । निगम पार्षद ने रविवार को छठ घाट का उद्घाटन करते हुए ये भी कहा की वो छठ पूजा के सफल आयोजन में भी तन , मन और धन से सहयोग करेंगे ।
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद यहाँ अब तक सैंकड़ों की संख्या में आस पास की कोलोनियों से भी लोगों का आना शुरू हो गया है जो यहाँ छठ पूजा करना चाहते हैं । ग़ौरतलब है की बाहरी दिल्ली का बवाना क्षेत्र और इसके आस पास के इलाके पूर्वांचलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है । बड़ी संख्या में पलायन किये हुए लोग क्षेत्र की कच्ची पक्की कोलोनियों में रहते हैं और इसी वजह से छठ पूजा का आयोजन भी जगह जगह होता रहा है । पप्पू कॉलोनी स्थित छठ घाट पर पिछले दो दशक से भी ज़्यादा से हज़ारों की संख्या में लोग छठ पूजा करते रहे हैं लेकिन आज तक इसे कभी किसी भी तरह का सरकारी सहयोग नहीं मिला । 1993 से यहाँ लोग निजी प्रयासों से ही घाट बनवा कर छठ करते रहे थे लेकिन इस बार स्थानीय निगम पार्षद ने न केवल इनका सहयोग किया बल्कि विधिवत रूप से छठ घाट का उद्घाटन भी किया । लिहाज़ा पप्पू कॉलोनी के निवासी अपने निगम पार्षद से बेहद ख़ुश हैं और उन्हें छठ पूजा में आने का निमंत्रण भी दिया है ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments