उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम की एक मस्जिद मस्जिद कमेटी पर कब्जे को लेकर विवाद ने विराट और खतरनाक रूप इख्तियार कर लिया । मस्जिद कमेटी के लोगों का कहना है कि कुछ जुर्म की दुनिया के नुमाइन्दे कमेटी पर कब्ज़ा करना चाहते है । इनकी नापाक हरकतों की हद ये है कि मस्जित में नमाज़ पढ़ने के लिए आने वाले लोगों के ये लोग परेशान करते हैं। नमाज़ी मोअज़्ज़िन और इमाम को परेशान कई बार ये लोग परेशान कर चुके हैं। मिलाद -उन नबी के दिन कमेटी के लोगों ने जुलूश निकाला था साथ ही दूसरे गुट ने भी जुलूश निकाला था। उसके बाद अगले जुमे की नमाज़ के बाद तकरीर के वक़्त मस्जिद के इमाम ने इस शानदार आरयोजन के लिए कमेटी की तरीफ कर दी थी। ये बाद दूसरे पक्ष को नागवार गुज़री और आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने इमाम के साथ बत्तमीज़ी की और बेगैरती की हद पार करते हुए गाली गलौच भी की इमाम ने कहा कि उनपर तेज़ाब फेकने की धमकी भी दी गई । इस दौरान जब लोगों ने इमाम का बचाव किया तो दूसरा पक्ष ने कमेटी मेंबर और इमाम का साथ देने वाले लोगों पर लाठी,डंडा,पत्थर,बोतल से हमला कर दिया साथ ही फायरिंग भी की ।मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है की कुछ अपराधी किश्म के लोग मस्जिद कमेटी पर कब्ज़ा करना चाहते है और इसी लिए वो इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए मारपीट की पूरी तैयारी करके आए थे ।