दिल्ली अब पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुकी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जगह जगह उद्घाटन समारोह में जाकर अपने चार साल की उपलब्धियां गिना रहे है –इसी कड़ी में केजरीवाल दिल्ली की आज़ाद पुर सब्जी मंडी पहुंचे और वहां दो मोहल्ला क्लिनिक का उद्घटान किया साथ ही मजदूरों को जी कैटेगिरी सर्टिफिकेट भी वितरित किये। केजरीवाल दिल्ली की जनता से अपील कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में वोट प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं बल्कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने और दिल्ली के विकास के लिए दें। जिस दिन दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ मिल जाएगा केवल 10 सालों में दिल्ली की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सिलसिलेवार तरीके से बताया की सांसदों के न होने के वजह से किस तरह उन्होंने मोदी से लड़ लड़कर दिल्ली के काम करवाए। आज़ाद पुर मंडी में हज़ारों लोगों की संख्या में “आप ” के कई वरिष्ठ नेताओं को केजरीवाल ने सम्बोधित किया –दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने मजदूरों के लिए किये गए कार्यों का भी जिक्र किया तो वहीँ आप नेता दलीप पांडेय ने दिल्ली के सांसदों को निक्क्मा करार देते हुए “आप ” सांसद चुनने की अपील की ।