स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की तरफ से हर साल लगने वाली चौपाल यूं तो हमेशा ही गरीबों की मदद के लिये ततपर रहती है। लेकिन इस बार इस चौपाल के ज़रिये लघूऋण वितरण मारोह का आयोजन किया गया। ये ऋण स्लम बस्ती वाली महीलाओँ को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिये दिया गया है। लघूऋण वितरण समारोह में बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इनके अलावा राष्ट्रीय सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री प्रेमचंद गोयल और चौपाल की मुख्य संरक्षिका और चेयरपर्सन श्रीमति किरण शर्मा चौपड़ा भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और जनता ने याद की पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानी की शहादत।स्थानीय कलाकार पंकज गुप्ता ने भी संगीत के ज़रिय़े दी शहीदों को श्रद्धांजली दी। तो पिछे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी नहीं रहें।मनोज तिवारी के हाथों से मिले 15 हजार की राशि के चैक को पा कर महिलाएं खुश नज़र आईं।तो मनोज तिवारी भी लघूऋण के फायदों को गिनाते दिखे।
चौपाल की संरक्षिका किरण शर्मा चौपड़ा ने कार्यक्रम के ज़रिये लोगों को संबोधित करते हुए कहा की महिलाओं के लिये अपने पैरों पर खड़ा होनो बेहद ज़रूरी है। क्योंकि आज का समाज पुरुष प्रधान नहीं बल्कि महिला प्रधान है। तो वहीं आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल भी कार्यक्रम और लघूऋण वितरण की तरिफ करते दिखे।