अशोक विहार अग्रवाल समाज की सबसे बड़ी संस्था अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी ने इस बार होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन शाम को किया ताकि रंगों से होली खेलने के बाद ज्यादा से ज्यादा अग्रबन्धु और इलाके के प्रमुख लोग इस समारोह में शामिल हो सकें। सोसायटी मैनेजेंट की इस मंशा को बड़ी संख्या में ट्रष्टी बंधुओं ने स्वीकार किया। सोसयटी ने भी तिलक लगाकर सभी आने वालों का स्वागत किया।
दो घंटे तक गीत संगीत की महफ़िल भी सजी। आपसे में मेलमिलाप हुआ और सभी ने प्रधान पवन गुप्ता की टीम की इस मंशा का खुले दिल से स्वागत किया। सभी का मानना था की चुनाव के दौरान मतभेद स्वभाविक है पर मनभेद नहीं होने चाहिए। मेलजोल का माहौल बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
माहौल बेहद खुशनुमा था। समाज और स्थानीय सियासत के बड़े-बड़े नाम इस समारोह में बड़ी देर तक रुके र। हो भी क्यों नहीं , ऐसे मौके कम ही मिल पाते है जब इतनी प्रमुख लोगों के साथ मिलाने का मौक़ा मिल पता है। पवन गुप्ता टीम ने भरोसा दिलाया की वह सबको साथ लेकर और सबकी राय के साथ काम कर रही है । ट्रष्टियों ने जो विश्वाश दिया है उस पर सब मिलकर काम कर रहे है।