क्यों देना चाहिए वोट ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा ! मोदी क्यों जरुरी- MP Pandey
एक वोट की कीमत तुम क्या जानो वोटर बाबू, एक उम्मीदवार की आन, बाण और शान होता है एक वोट, प्रजातंत्र का प्राण होता है वोट, लेकिन इसके बाद भी हर चुनाव में करीब 30 से 35 प्रतिशत वोटर ऐसे होते हैं जो वोट नहीं करते। उनमे से अधिकांश का यही कहना होता है कि मेरे एक वोट देने या न देने से कौन सा बड़ा फर्क पड़ने वाला है.. ऐसे ही वोटरों के लिए खास है दिल्ली दर्पण का ये वीडिओ
अंकगणित का दूसरा अंक और प्रारम्भ का सूचक एक इतना बड़ा है की जिसके भी आगे खड़ा हो जाता है उसे दस का दम दे जाता है, लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो ये कह कर कि अकेला चना भांड नहीं फोड़ सकता, उसकी क्षमताओं को कमतर आंकते रहते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो गौर से देखिए इस वीडिओ को, इसे देखकर निश्चय ही आप समझ जाएंगे कि अकेला एक भी कितना बलवान होता है
और अब अगर आप अपने एक वोट की कीमत समझ चुके हैं, तो आगे भी सुनिए कि इसका सदुपयोग कैसे किया जा सकता है। अभी तक आपने पूर्ण राज्य की मांग और न्याय वाले हाथ की बात तो सुन ही ली होगी, अब इन कमलकार की भी सुनिए। सुनिए की पिछले पांच साल में सरकार ने कौन कौन से बड़े कारनामे किए हैं
तो अब आप भी लफ्ड़डू बनना छोड़िए और आने वाली 12 मई को वोट जरूर कीजिए, किसी और के लिए नहीं बल्कि खुद अपने लिए, क्योंकि ये आपका अधिकार ही नहीं आपका कर्तव्य भी है जनाब….