शनिवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की एक प्रतिमा का अनावरण किया। वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे के बाहर पीएम ने शास्त्री की 18 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इससे पहले पीएम यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री के रामनगर स्थित घर पर भी गए थे… शनिवार को अनावरण के बाद काशी को समर्पित की गई करीब 70 लाख रुपये की लागत से बनी इस मूर्ति को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट के बाहर लगाया गया है। पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री की जिस प्रतिमा का उद्घाटन किया है, उसका डिजाइन प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार ने बनाया है। मूर्तिकार रामसुतार वही शख्स हैं, जिन्होंने गुजरात में बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का डिजाइन बनाया था।
PM Narendra Modi ने किया Shri Lal Bahadur Shastri की मूर्ति का अनावरण
RELATED ARTICLES