राजधानी दिल्ली के खिलाड़ी इलाके में सट्टे का काला कारोबार पिछले कई सालों से चल रहा है जिसके चलते कई बार इलाके में झगड़ा हुआ और गोलियां भी चली हैं बीती रात फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां किराड़ी इलाके में सट्टा खेल रहे दो गुटों में झगड़ा हुआ और झगड़े में करीब 12 राउंड गोलियां चलाई गई.. मार्केट में भीड़भाड़ वाले इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाने की वजह से दो गोली मार्केट में घूम रहे लोगों को जा लगी और दो गोली सट्टा खेल रहे दो लोगों को… इस गोलीबारी में कुल 4 लोग घायल हुए जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है ।
सट्टे के चलते झगड़ा और गोलीबारी किराड़ी इलाके में कोई नई बात नहीं है सवाल ये है कि जब गैर कानूनी तरीके से इतने बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जाता है तो आखिर पुलिस प्रशासन समय रहते इनपर कार्रवाई क्यों नहीं करता