ये जलवा और जज्बा है दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ब्रांड बन चुके प्रूडेंस स्कूल अशोक विहार ब्रांच के छात्र छात्राओं का |मौक़ा 12 वीं पास कर चुके सीनियर छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का है|इस समारोह को यादगार बनाने के लिए बेहद तैयारियां की गयी थी | तैयारियां क्या है इसका अंदाजा इनके इस अंदाज से लगाया जा सकता है |सभी स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती भी की जाहिर है इन स्टूडेंट्स को भी पता है कि अब वे शायद बहुत कम ही आपस में मिल पाएं | इस मौके पर प्रूडेंस के चैयरमेन श्री जीएस मथारू और डॉ शालू भी इस आयोजन में शामिल हुए |श्री जीएस मथारू ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्र जीएस मथारू को सुनकर स्टूडेंट्स भी बेहद खुश और उत्साहित लग रहे थे |प्रूडेंस से पास आउट होने वाले तमाम स्टूडेंट्स का कहना है तो उन्हें गर्व है वे प्रूडेंस से पास आउट है |अपने स्कूल, अपनी टीचर्स सभी को वे हमेशा मिस करेंगे म की शुरुआत की |जी एस मथारू इस मौके अपने छात्र जीवन को याद किया और कहा की वे जो भी करें पुरे परफेक्शन के साथ करें |
प्रूडेंस स्कूल और इनके स्टूडेंस एक बीच यह प्यार और परिवार की भावना इसे अन्य स्कूल से अलग करती है| इनकी परफॉरमेंस और इनकी योग्यता इस स्कूल को एक बड़ा ब्रांड बना रही है |यहाँ ये शिक्षा ग्रहण है है करते बल्कि जिम्मेदारी का अहसास और चहुमुखी विकास को विकसित करते है |फेयरवेल 2020 के इस समारोह के बाद बेशक ये स्कूल से विदा हो गए लेकिन स्कूल और स्टूडेंट्स के दिलों में स्थान बना रहेगा |